( जसवीर सिंह हंस ) इंडियन टेक्नोमेक कंपनी में 5 करोड़ के बिजली बिल घोटाले में सीआईडी की टीम ने उड़ीसा निवासी प्रदीप कुमार को काला आम्ब से गिरफ्तार किया है प्रदीप कुमार इंडियन टेक्नोमेक में कंपनी में सीनियर इलेक्ट्रिकल मैनेजर के पद पर तैनात था इस दौरान उसने फर्जी आरटीजीएस करके बिजली बोर्ड को 5 करोड़ का चूना लगाया है |
गत दिवस आरोपी को कल पावटा साहिब की कोर्ट में पेश किया गया जहा से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया |गोरतलब है की इंडियन टेक्ननोमेक कंपनी में एस आई टी गठित जो इस मामले जाँच कर रही है | इस मामले में कई और गिरफ्तारिया भी हो सकती है वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कई अधिकारी भी इस जाँच के दायरे में आ रहे है |