करोड़ों रुपए के इंडियन टेक्नॉमैक घोटाले में स्टेट सीआईडी ने आज नाहन की स्पेशल जज के सामने चालान पेश कर दिया है स्टेट सीआईडी के एडीशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अशोक तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर या जानकारी दें गौरतलब है कि पावटा साहिब के जगतपुर में इंडियन टेक्नॉमैक कंपनी ने दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न बैंकों से करोड़ों रुपए का कर्ज लिया तथा विभिन्न मामलों में बिजली विभाग तथा अन्य विभागों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है |
इस मामले में कंपनी के तत्कालीन निदेशक विनय कुमार प्लाट हेड त्रिलोचन बिसवाल डीजीएम् अकाउंट विवेक लाल व विवेक गुप्ता डीजीएम स्टोर आर के सैनी डीजीएम् फाइनेंस हिमांशु गोयल तथा कबाड़ी सुलेमान और अमित सिंह के खिलाफ नाहन की जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई सुलेमान कबाड़ी और अमित सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी से चोरी गया सामान खरीदा है इस मामले में सीआईडी के भराडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 406 409 420 120 तथा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था अप्रैल 2016 में इस मामले में सीआईडी काफी लंबे समय से जांच कर रही थी तथा इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारिया भी हो चुकी है |