(जसवीर सिंह हंस ) मिश्रवाला में स्थित इंडियन टैक्नोमेक कंपनी में देर रात को होम गार्ड के जवानों ने एक चोर को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा। जबकी एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मिश्रवाला में इंडियन टैक्नोमेक कंपनी में देर रात को सुरक्षा दिवाकर के उपर से दो चोर कंपनी परिसर में घुसे। कंपनी परिसर आते समय वहां पर तैनात होम गार्ड के जवानों ने आवाज सुनी। और जवानों ने आगे जाकर देखा की दो लोग कम्पनी के अंदर से स्ट्रीट लाईटो को खोल रहे थे। होम गार्ड के जवानों ने एक व्यक्ति जाहिद निवासी मिश्रवाला को स्ट्रीट लाईटो के साथ पकड़ा जबकी एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भागने में कामयाब रहा।
होम गार्ड के जवानों ने एक व्यक्ति को चोरी के समान के साथ माजरा पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर माजरा पुलिस थाने के प्रभारी सेवा सिंह ने बताया की दो लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। एक को गिरफ्तार किया गया है जबकी दुसरे की तलाश की जा रही है।
गोरतलब है कि वर्षो से बंद पड़ी इंडियन टैक्नोमेक कंपनी में पहले भी एक कबाड़ी को चोरी के सामान तांबा और पीतल के साथ रंगे हाथो पकडे जाने व पुलिस स्टेशन तक बात पहुचने के बावजूद आरोपी को दो लाख रुपए लेकर छोड़ने की बात सामने आयी थी | उस समय सिरमौर पुलिस अधीक्षक सोम्या को शिकायत व पुख्ता सबूत मिलने के बावजूद उन्होंने न जाने क्यों कोई कारेवाही नहीं की कही इसके पीछे अपने ही विभाग के आरोपी पुलिस वालो को बचाने की वजह तो नहीं थी
सूत्रों के दावो पर यकीन किया जाये तो चोरी का सामान भी मालखाने से बाहर ही कट्टो व बोरियो में भरकर रख लिया गया था व शायद कही पर बेचने के मकसद से छुपाया गया था | इस मामले में उस समय खुद हिमाचल प्रदेश के डी जी पी ने जाँच करवाई थी व गुप्तचर विभाग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था | परन्तु मामला दबा दिया गया था |