सिरमौर पुलिस ने 19 लाख की ठगी के तीन आरोपी किए गिरफ्तार

 

जिला सिरमौर की नाहन पुलिस ने 2 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति से 19 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को महाराष्ट्र से दबोचने में सफलता प्राप्त की है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त ने बताया कि पुलिस टीम ने अभी 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ और लोगों की संलिप्तता मामले में पाई गई है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान में चेतन राजेश चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी मरीमाता गेट भीमनगर, ओमार नासिक महाराष्ट्र उम्र 21 वर्ष, प्रितम रवि कुमार सौनी पुत्र रवी कुमार निवासी विहाईद पावर हाउस सिद्धार्थ नगर वार्ड नंबर 5 वोरेविलेज मेधे थाना व जिला वर्धा महाराष्ट् उम्र 31 साल, अरविन्द कुशवाह पुत्र कमलेश कुशवाह निवासी मकान नंबर 7, साई राम कलौनी सेमरा गेट चदावरा तहसील व जिला हजुर भोपाल मध्य प्रदेश उम्र 33 साल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

You may also likePosts

डीएसपी हेड क्वार्टर मीनाक्षी शाह ने बताया की दो मार्च 2021 को नाहन विधानसभा क्षेत्र के चौंरिया निवासी लाजिन्द्र दत पुत्र आत्मा राम को समय करीब 2:15 बजे दिन इसके मोबाईल नम्बर पर बैंक मैनेजर के नाम से फोन आया कि आपका पीएनबी का एटीएम कार्ड ब्लाक हो रहा है, इसे चालू ऱखने के लिए आप अपना आधार कार्ड नंबर बतायें, जिस पर इसने अपना आधार कार्ड का नम्बर बतलाने के बाद उसने खाता नम्बर मांगा। फिर एटीएम कार्ड का नम्बर मांगा, फिर नोम्नी बनाने के लिए किसी अन्य कार्ड होल्डर का खाता नम्बर भी मांगा।

जिसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अपनी पत्नी के मोबाईल से फोन करो तथा उस पर एक मैसेज आएगा। इसकी पत्नी के मोबाईल पर ओटीपी नम्बर आया। जो इसने उस व्यक्ति को बताया, जिसके पश्चात इसकी पत्नी के खाता से 25 हजार रुपये कट गए। इसने उस व्यक्ति से पुछा कि पैसे क्यों कटे तो उसने कहा कि पैसे वापिस आ जाएगें । इसके कुछ समय पश्चात उस व्यक्ति का दोबार फोन आया तथा पुछा कि आपकी पत्नी आपके खाते में नोम्नी नही है और आपको दोबारा से ओटीपी आया है उसे बतलाओ ।

इसको दोबारा से ओटीपी आने व बतलाने पर इसके खाता से फिर 35000 रुपये कट गए। जब इसने फोन करने वाले व्यक्ति से पुछा, तो उसने कहा कि सरवर प्रोब्लम है व 24 घण्टें के अन्दर पैसे वापिस आ जाएगें । अगले दिन सुबह इसे फोन आया कि आपकी पत्नी के पैसे वापिस कर रहा हुँ इनका नोम्नी एक्टीवेट नही हुआ है कोई दुसरा एटीएम बतलाओ। उसके बाद इसने अपने एसबीआई नाहन के खाते की डिटेल बतला दी, तो इसके खाता से 50,000 रुपये निकल गए तथा ऐसे करते हुए इसके खातों से कुल 19,03,376 रुपये निकाल लिए गए।

इस मामले को सुलझाने के लिए निरीक्षक सेवा सिंह के नेतृत्व में एक अन्वेषण दल का गठन किया गया। जिसमें मुख्य आरक्षी विकास कान्डा, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार, आरक्षी अमरेन्द्र सिंह, आरक्षी कुलविन्द्र सिंह व आरक्षी मोहीत सैनी को शामिल किया गया। इस दल द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 06 जनवरी 2023 को नासिक से आरोपी चेतन राजेश चौहान को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पुछताछ पर यह खुलासा हुआ कि इसमें अन्य लोगों की सलिंपत्ता भी है। 23 जनवरी 2023 को टीम मुम्बई (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुई । उक्त टीम द्रवारा प्रितम रवि कुमार सौनी से नवी मुम्बई में पुछताछ की गई, जिसने पुछताछ के दौरान अरविन्द कुशवाह को भी इस वारदात में शामिल बताया ।

उपरोक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए यह टीम मुम्बई से भोपाल मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। जहां पर अरविन्द कुशवाह से पुछताछ की गई। जिसके इस अभियोग में शामिल होने के सम्बन्ध में साक्ष्य भी मिले। इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!