वीरवार देर सायं को नाहन-कुम्हारहट्टी-शिमला नेशनल हाईवे पर सराहां के समीप एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए। सभी कार सवार घायलों को सराहां सिविल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया, जहां पांचों उपचाराधीन हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक सही दिशा में था, जो कि नाहन से नैनाटिक्कर की तरफ जा रहा था।
वही सोलन की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की कार डीएल01सीडब्ल्यू-7924 ने गलत दिशा में आकर ट्रक नंबर एचपी71-5566 को चरावग गांव के मोड पर टक्कर मार दी। जिससे ट्रक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस थाना पच्छाद ने ट्रक ड्राईवर धनवीर सिंह निवासी जमटा की शिकायत पर कार चालक प्रवीण कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएचओ थाना पच्छाद बीरू अहमद ने की है।












