शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धकोली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 5वीं कक्षा की छात्रा अक्षिता (पिता का नाम रत्न सिंह) को शिक्षक बिशन सिंह राणा ने कक्षा के दौरान जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे छात्रा की आंख गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। छात्रा की हालत नाजुक होने पर उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मामले पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह धर्मा ने कड़ी निंदा व्यक्त की। उन्होंने कहा : “नन्हे बच्चों के साथ इस तरह की बर्बरता बिल्कुल अस्वीकार्य है। दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित बच्ची को उचित न्याय मिलना चाहिए।”
सुरेंद्र सिंह धर्मा ने बताया कि यह मामला देर शाम उनके संज्ञान में आया है और कल ही इसे लेकर उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।ग्रामीणों और परिजनों ने भी प्रशासन से दोषी शिक्षक पर तुरंत कार्रवाई और बच्ची के इलाज की पूरी व्यवस्था करने की मांग की है।