पांवटा साहिब में हर साल की तरह शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस को हर साल शिक्षक दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस वर्ष भी भाटिया पैलेस में शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता, कविता, गीत संगीत, नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
मदन मोहन शर्मा ने सभी अध्यापकों और छात्रों को अध्यापक दिवस की बधाई देते हुये ,शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समाज में शिक्षक का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षक ही हैं, जिनके द्वारा बच्चों के भविष्य को संवारा जाता है। इस प्रकार एक विकसित , समृद्ध और खुशहाल देश व् विश्व के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। बिना शिक्षा मनुष्य एक पशु के समान होता है। एक अच्छा शिक्षक ही बच्चों को अंधकार से उजाले के रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शन करता है । इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा के साथ उनकी पत्नी भी मोजूद थी |