शिक्षकों का सशक्तिकरण: द स्कॉलर्स होम स्कूल में Gender Sensitivity पर कार्यशाला आयोजित

Khabron wala 

आज 30 सितम्बर 2025 को द स्कॉलर्स होम स्कूल में CBSE द्वारा capacity building program (CBP) का सफल आयोजन किया गया, जिसमें जेंडर सेंसिटिविटी विषय पर दो सम्मानित Resource Persons ने मार्गदर्शन किया।

श्रीमति राबिया नाज़ और श्रीमति आराधना ठाकुर ने इस कार्यशाला का संचालन किया।

सर्वप्रथम स्कूल निदेशक महोदया श्रीमति गुरमीत कौर नारंग और सीनियर प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा की उपस्थिति दीप प्रज्वलित किया गया तथा साकारात्मक उर्जा के लिए भगवान से प्रार्थना भी की गई।

इस कार्यशाला मे 60 अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दिनभर चली चर्चाओं, गतिविधियों तथा विचार-विमर्श में सक्रिय रूप से शामिल हुए।

सत्र ने न केवल शिक्षकों के ज्ञान को समृद्ध किया बल्कि उन्हें समावेशी और सम्मानजनक शैक्षिक वातावरण निर्माण हेतु संवेदनशील भी बनाया।

श्रीमति राबिया नाज़ और श्रीमति आराधना ठाकुर ने अपने अनुभवों, विचारों और व्यावहारिक रणनीतियों को सांझा किया, जिससे अध्यापक वर्ग प्रेरित हुआ कि वे समानता, सहानुभूति और आपसी सम्मान के संदेश को अपनी कक्षाओं में प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएँ।

कार्यशाला का समापन प्रेरणादायक माहौल में हुआ, जहाँ शिक्षकों ने इस सार्थक अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और जेंडर सेंसिटिव वातावरण निर्मित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस कार्यशाला के अंत में स्कूल उप- प्रधानाचार्या श्रीमति ज्योति शर्मा ने स्कूल निदेशक महोदया श्रीमति गुरमीत कौर नारंग और सीनियर प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा का हार्दिक धन्यवाद किया जिन्होने आज की कार्यशाला के लिए उचित प्रबंध किए। साथ ही उपस्थित Resourse Persons को उनके अथक परिश्रम तथा उपस्थित सभी सदस्यों को उनके अनुभवों तथा विचारों को सांझा करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!