रेणुका जी : तेंदुए का आतंक आधा दर्जन बकरियां उतारी मौत के घाट

जिला सिरमौर का रेणुका विधानसभा के अंतर्गत गोओ कैंथला गाँव मैं एक व्यक्ति की आधा दर्जन बकरियों को मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है कि रामस्वरूप नामक अपनी बकरियों को लेकर जंगल ले गया था परंतु जोरदार बारिश और कोहरे के कारण बकरियां दिखाई नहीं दी रामस्वरूप अपने गांव के लोगों को सूचित किया और गांव वालों की सहायता से बकरियां ढूंढने का प्रयत्न किया गया परंतु 3 बकरियां तो गांव वालों की सहायता से मिल गई थी जबकि 5 बकरियां अभी भी जंगल में पड़ी हुई है

गांव वालों ने विभाग के अधिकारी डीएफओ रेणुका को सूचित किया था लेकिन खराब मौसम के कारण कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा गांव के लोग खुद बकरियों को ढूंढ ढूंढ कर लाने का प्रयत्न कर रहे हैं ऐसे में गांव के लोग डरे हुए नजर आ रहे हैं अगर समय रहते प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया तो गांव के लोगों का और भी नुकसान हो सकता है गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी रोहनाट बाजार में एक तेंदुए ने 3 लोगों जख्मी किया था लेकिन प्रशासन मैं अभी तक कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया है गांव के लोगों ने प्रशासन से जोरदार आग्रह किया है कि इस समस्या का समाधान किया जाए

You may also likePosts

रामसरूप अपनी बकरी को लेकर जंगल में गया था उसके पास कुल 10 बकरिया थी जोकि 3 बकरिया गाओ वालो की सहायता से निकाल दी 5 अभी जंगल मे ही पड़ी हुई है जंगल में जाना असम्भव है क्योंकि तेंदुआ आदमी के ऊपर भी हमला कर सकता है उदर जब रेणुका R O से बात की इस बारे में उन्होंने कहा है कि में गार्ड को फोन कर देता हूं जब रामसरूप ने गार्ड को फोन किया तब गार्ड ने कहा कि सुबह तक इंतजार करो ऐसे मौसम में ऐसे अधिकारी कब जागेंगे उदर रामसरूप का कई हज़ारो का नुकसान हो गया और गार्ड गहरी नीदों में सोया हुआ है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!