गत दिवस पुलिस थाना सदर चंबा मे मुकदमा जेर धारा 51 वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम दर्ज किया गया I गत दिवस को शाम के समय सहायक उप निरीक्षक करतार सिंह स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल फिल्ड यूनिट को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति, जो अभी भद्रम मे है, के पास जानवर की खाल है I सूचना मिलते ही उपरोक्त सहायक उप निरीक्षक अपने पुलिस दल साहित मौके पर पहूंचे और वह पर खड़े व्यक्ति, किरण कुमार सपुत्र रविन्द्र कुमार गाँव खरीडु डाकघर राजपुरा तहसील व जिला चंबा, के बोरु की तलाशी ली तो उसमे से एक जानवर की खाल बरामद की गई ।
जिस पर इसकी सूचना वन्य विभाग के अधिकारियों को दी गयी तथा उन्हे मौके पर बुलाया गया I मौके पर आए वन्य विभाग के अधिकारी ने बरामद की हुई खाल की पहचान तेंदुए की खाल के रूप मे की I बरामदा तेन्दूए की खाल को मापने पर इसकी लंबाई 7 फुट 10 इंच व चौड़ाई 5 फुट 3 इंच पायी गयी I उपरोक्त आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसे आज अदालत मे पेश किया गया । मामले कि पुष्टि चम्बा कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने कि है |