ट्रहाई गांव के गरीब किसान सब्जियों की सिंचाई के लिए पानी खरीदने को मजबूर

मशोबरा ब्लॉक की पीरन पंचायत के  ट्रहाई गांव के गरीब किसान इन दिनों नकदी फसलों की सिंचाई के लिए पानी खरीदने को मजबूर  हैं । बता दें कि ट्रहाई गांव के करीब  40 साल पहले भज्जीनाला से 6 किलोमींटर लंबी प्रवाह सिंचाई योजना के तहत कूहल निर्मित की गई थी जो पिछले 6 साल से रखरखाव के बिना जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ी है । जिस कारण विशेषकर निर्धन लोगों को नकदी फसलें उत्पादित करने में काफी कठिनाई पेश आ रही है ।

गौर रहे कि पिछले कई वर्षों से आईपीएच विभाग के उदासीन रवैये के चलते समृद्ध लोगों द्वारा गिरि नदी से 22 व्यक्तिगत सिंचाई लिफ्टें लगाकर पानी उठाया गया है । परंतु निर्धन परिवार के पास यह सुविधा नहीं है उन्हें   हर वर्ष टमाटर और मटर के सीजन के दौरान सिंचाई के लिए  व्यक्तिगत लिफ्टों के मालिकों से पानी मोल से खरीदना पड़ता है । सबसे अहम बात यह है कि अधिकांश गरीब लोगों की जमीनें बंजर पड़ी है क्यांेकि पानी के अभाव में फसलें उगाई नहींे जा सकती है । जिन समृद्ध किसानों के पास सिंचाई व्यवस्था है गरीब लोग उनकी जमीनों को आधे पर लेकर नकदी फसलें पैदा करते हैं । ट्रहाई गांव के निवासी रोशन लाल, धर्मसिंह, देवेन्द्र कुमार, भूप सिंह, बेलीराम सहित अनेक गरीब किसानों ने बताया कि सिंचाई के लिए पानी न होने के कारण उन्हें सब्जियां उत्पादित करने की बहुत दिक्कत पेश आ रही है और मजबूरन उन्हें दूसरे के आधे पर खेत लेकर काम करना पड़ता है । कई बार सब्जियों के अच्छे दाम न मिलने पर मजदूरी भी हासिल नहीं हो पाती ।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले अढाई वर्षों से लगातार सरकार के साथ इस बारे मामला उठाया गया है परंतु नक्कारखाने में तूती की आवाज है क्योंकि विधायक कांग्रेस पार्टी का होने से उनके सारे विकास कार्य बंद पड़े हैं । स्थानीय भाजपा नेता प्रीतम ठाकुर का कहना है कि गत वर्ष  के दौरान गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंचाई मंत्री महेंन्द्र सिंह ठाकुर से शरंगाव में एक समारोह में भेंट की थी परंतु उनके  आश्वासन के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है । इसी समस्या को लेकर गत जनवरी माह को मुख्यमंत्री से भी भेंट की गई थी ं।

अधीशासी अभियंता जल शक्ति विभाग शिमला राकेश वैद्य ने बताया कि भज्जीनाला प्रवाह सिंचाई योजना की आवश्यक मुरम्मत के लिए 5 लाख 200 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी मुरम्मत का कार्य लॉकडाउन के उपरांत आरंभ कर दिया जाएगा । जिस पर ग्रामीणों का कहना है इस बृहद योजना के लिए 5 लाख की राशि ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात है।  इनका कहना है इस योजना की मुरम्मत की बजाए  पाईप से पानी उठाया जाना चाहिए ताकि किसानों के खेतों तक पहूंच सके  । ग्रामीणों ने शंका प्रकट की है  कि मुरम्मत के लिए स्वीकृत पैसे का दुरूपयोग होने की संभावना है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!