( जसवीर सिंह हंस ) उप-निदेशक प्रांरम्भिक शिक्षा सिरमौर श्री सुधाकर शर्मा ने आज यहंा जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यपाक कला, नॉन मेडिकल भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आऱिक्षत तथा प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मैडिकल के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित सहित अन्य सभी वर्ग के पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग 16 अप्रैल, 2018 को प्रातः 10 बजे से उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी जिनके नाम संबंधित रोजगार कार्यालयों से प्रायोजित किए गए है वह अपने बायो डाटा फॉर्म, सभी आवश्यक शैक्षणिक तथा अन्य वांछित दस्तावेजों की छाया प्रतिया और उनके मूल दस्तावेजों सहित 16 अप्रैल, 2018 को प्रातः 10 बजे कार्यालय उपनिदेशक प्रांरभिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया इस बैचवाइज भर्ती के तहत राज्य स्तर पर टीजीटी आर्टस के 125 पद भरे जाने है जिसके तहत भूतपर्व सैनिकों के आश्रित के सामान्य वर्ग के 2002 बैच के लिए 65, भूतपर्व सैनिकों के आश्रित अन्य पिछडा जाति वर्ग के 2005 बैच के 21, भूतपर्व सैनिकों के आश्रित अनुसूचित जाति वर्ग के 2007 बैच के लिए 29 तथा भूतपर्व सैनिकों के आश्रित अनुसूचित जनजाति वर्ग के 2016 बैच के अभ्यर्थियों के लिए 10 पद भरे जाने है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक नॉन मेडिकल के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 96 पद भरे जाने है जिनमंे भूतपर्व सैनिकों के आश्रित सामान्य वर्ग के लिए 2004 बैच के 63 पद भूतपर्व सैनिकों के आश्रित अन्य पिछडा जाति वर्ग के 2007 बैच के 10, भूतपर्व सैनिकों के आश्रित अनुसूचित जाति वर्ग के 2014 बैच के लिए 17 तथा भूतपर्व सैनिकों के आश्रित अनुसूचित जनजाति वर्ग के आज तक के अभ्यर्थियों के लिए 06 पद भरे जाने है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मैडिकल के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित सहित अन्य सभी वर्ग के 172 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए जिनमंे सामान्य वर्ग के लिए 2002 बैच के 40 पद, बीपीएल वर्ग के 2006 बैच के 20 पद, स्वतन्त्रता सैनानियों के आश्रितों के अब तक के 3 पद, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 2005 बैच के 30 पद, अन्य पिछडा जाति सामान्य वर्ग 2005 बैच के 19, बीपीएल ओबीसी वर्ग के अब तक के 6 पद, अन्य पिछड़ा जाति से संबंधित स्वतन्त्रता सैनानियों के आश्रितों के अब तक के लिए 1 पद
जबकि ओबीसी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए 2008 बैच के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के सामान्य वर्ग 2006 बैच के 29, एससी बीपीएल वर्ग के अब तक के 6 पद, एससी वर्ग से संबंधित स्वतन्त्रता सैनानियों के आश्रितों के अब तक के लिए 1 पद जबकि एससी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए अब तक के 7 पद, अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग के 2007 बैच के लिए 04 पद, एसटी बीपीएल वर्ग के अब तक के 3 पद, भरे जाने है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उप-निदेशक प्रांरिभक शिक्षा नाहन के ब्लाग ककममेपतउवनतण्इसवहेचवजण्पद पर सम्पर्क करें।