पांवटा साहिब के रामपुर घाट में भाजपा के वरिष्ठ नेता और क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान इस विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया । बता दें कि इससे एक रोज पहले विशाल तिरंगा यात्रा भी निकाली गई उसके बाद लोगों को तिरंगे आवंटन किए गए ।
वही 15 अगस्त से एक रोज पहले विशाल भंडारे का आयोजन इस लिए किया जाता है ताकि 15 अगस्त पर बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सभी स्थानीय प्रोग्रामों में सम्मिलित होकर मनोरंजन के साथ देश भक्ति के विचारों से ओतप्रोत हो सकें। इसलिए 15 अगस्त के उपलक्ष में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
वही इस मौके पर शहर के जाने-माने बुद्धिजीवी भी मौजूद रहे मदन मोहन शर्मा के साथ उनका पूरा परिवार और समाज से रोशन लाल शास्त्री, सहित दर्जनों शहर के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।