( जसवीर सिंघ हंस ) चंबा पुलिस और साईबर सैल चंबा की संयुक्त टीम ने दिल्ली से शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी रामचंद्रपुर तहसील और जिला गोपालगंज बिहार के रूप में की गई है.
गौरतलब है कि आरोपी ने चंबा के एक व्यक्ति से इंश्योरेंस करवाने के नाम पर 1 लाख 76 हजार का चूना लगा दिया था .उसने बड़े ही शातिराना तरीके से ये राशी बैंक खाते से निकाल भी ली थी । पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था ।
उक्त व्यक्ति ने 23 अगस्त को अपने बैंक खाते से 88000 रूपये के दो चैक इंडियन ओवरसीज बैंक दिल्ली के माध्यम से मैक्स लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के खाते में जमा करवाए, परंतु उनके द्वारा जमा करवाए गए पैसे इंश्योरेंस कंपनी के खाते में जमा नहीं हो पाए। विकास राज निवासी बी-163 अशोक नगर वसुंधरा नई दिल्ली ने धोखे से सारे पैसे अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए। इसके बारे में व्यक्ति को तब पता चला। जब इंश्योरेंस कंपनी ने पैसे जमा करवाने के लिए उन्हें फोन किया।
पूरी छानबीन करने पर पता चला कि इंश्योरेंस कंपनी का खाता बताकर उपरोक्त विकास राज ने अपना खाता नंबर दिया था। इसके कारण सारे पैसे उसके खाते में जमा हो गए। इसको लेकर उक्त व्यक्ति ने चंबा थाने में जाकर विकास राज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर किया गया था ।