दिनांक 26.12.2019 को पुलिस थाना सदर चम्बा में भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें शिकायतकर्ता को फ़ोन के माध्य्म से बीमा पॉलिसियों और निवेश करने के नाम पर पिछले कुछ वर्षों की अवधि में एक नकली फर्म के विभिन्न बैंक खातों में उसने कुल 93 लाख रुपये जमा करवा दिए हैं। जिसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
उपरोक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते पुलिस अधीक्षक चम्बा द्वारा एसआईयू टीम का गठन किया गया। जिस पर SIU पुलिस दल द्वारा नोएडा से एक आरोपी कुणाल कौशिक को गिरफ्तार किया है जिससे 7 एटीएम कार्ड, 21 चेक बुक (हमारे मामले में शामिल बैंक खातों सहित), 1 लैपटॉप (फर्जी चेक और पावती रसीदों के डेटा के साथ) बरामद किया है।
इसके अलावा 12 मोबाइल फोन, Rs.81,000 नकद और 2 कारों (एक स्विफ्ट और एक फ़ॉर्चुनर) को भी जब्त कर लिया। इसके अलावा विभिन्न बैंकों में लगभग 18 लाख की राशि वाले खातों को भी सीज कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जो पहले सोलन पुलिस द्वारा इसी तरह के मामले में पकड़े गए थे और जमानत पर हैं।SIU की टीम में मुख्य आरक्षी भजन, आ० चैन सिंह, आ०मेहर दत्त, आ० नितेंद्र, आ० रविंदर और आ० विक्रम शामिल हैं।












