पांवटा साहिब : रात ने दुकान में घुसकर चोरी


पांवटा साहिब में एक बार फिर चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो गया है पिछले महीने कई दुकानों के ताले टूटने व गाडियों कि चोरिया व लगातार दुकानों के ताले टूटने शुरू हो गये है | गत रात चोरो  ने  रात में  एक दुकान के जैक से शटर तोड़ कर सामान उड़ाने में कामयाबी हासिल की है । चोरी की इन वारदात  को  बद्रीपुर में अंजाम दिया गया। पुलिस के लिए शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा पाना मुश्किल हो रहा है।

शनिवार  देर रात चोरो  ने बद्री नगर जामनी वाला रोड में स्थित आशिक गिफ्ट गैलरी में करीब  तीन  लोग  घुस गये व जैक लगा कर शटर तोड़ दिया गया और । इसके बाद सामान उड़ाने में कामयाब भी रहे हैं।परन्तु दुकान का मालिक आशिक अली जिसका घर दुकान के ऊपर ही है जाग  गया व जैसे ही वो बाहर आने लगा तो चोरो  ने उसको देखकर भाग गए |

पिछले दो महीने  में पांवटा साहिब में दर्जन भर ताले चोरो  ने तोड़ कर वारदातों को अंजाम दिया है।  सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान से बात कि गयी तो उन्होंने कहा कि वो मामले पर जानकारी लेंगी |  |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!