Khabron wala
शिमला से आए एक सेब व्यापारी को लुधियाना में चार हथियारबंद बदमाशों ने सरेआम लूट की घटना को अंजाम दिया, जिससे पीड़ित गहरे सदमे में है।
डर के साए में कारोबारी
हिमाचल के शिमला निवासी चिरंजी लाल, जो अपनी सेब की बकाया राशि लेने दो दिन पहले महानगर की सब्जी मंडी पहुँचे थे। सोमवार की रात लगभग 10 बजे, ढाबे पर भोजन करने के बाद जब वह अपने होटल की ओर लौट रहे थे, तभी गली के मोड़ पर चार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया।
बदमाशों ने कारोबारी को पिस्तौल दिखाकर डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर उनके पास मौजूद 45,000 की नकदी छीन ली। इस अचानक हुए हमले और हथियार के डर से चिरंजी लाल इस कदर घबराए हुए हैं कि उन्होंने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटाई है।
CCTV में कैद हुई वारदात
पीड़ित व्यापारी के अनुसार, यह पूरी आपराधिक घटना गली में लगे एक कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए चिरंजी लाल ने कहा कि लूट की इस वारदात ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया है और वह बेहद भयभीत हैं।
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि यदि पुलिस प्रशासन उनसे संपर्क करता है, तो वह बदमाशों की पहचान और पूरी घटना का विवरण देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। व्यापारी समुदाय में इस तरह की सरेआम लूट से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।










