जिला नियन्त्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन श्री मिलाप चन्द द्वारा जिला में कार्यरत 14 थोक गोदामों, आटा मिलो तथा उचित मूल की दुकानों का निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमिताओं पर 17 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि यह जुर्माना थोक गोदामों एवं उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण के समय पाई गई अनियमिताएं के लिए किया गया। इसके अतिरिक्त बताया कि निरीक्षण के समय 14 प्रतिष्ठानों द्वारा अनयमिताएं बरते जाने के कारण उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की गई है।
उन्हांेने सभी थोक गोदामों एवं उचित मूल्य की दुकान धारको को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन उनकी दुकानों मंे सूचना पट्ट पर सभी सूचनाएंे प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें तथा दुकान के बाहर टॉल फ्री नम्बर-1967 भी सूचना पर अंकित करें। उन्होंने सभी उचित मूल्य की दुकान धारकों को निर्देश दिए कि वह महीने के प्रथम सप्ताह में थोक गोदामों से खाद्यान्न उठाकर उपभोक्ताओं को वितरित करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नाहन से भी आग्रह किया कि वह महीने की पहली तारीख तक थोक गोदामों में सभी विनिर्दिष्ट वस्तुए उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि उचित मूल्य के डिपोधारक एक साथ सभी खाद्य वस्तुए उठा सके।