विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज माहामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में सपरिवार माता के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की । उन्होने मंदिर में आरती और हवन यज्ञ में भी भाग लिया गया ।
इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने मेले में पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होने सहायक आयुक्त मंदिर न्यास एवं एसडीएम नाहन को निर्देश दिए कि माता ललिता देवी मंदिर को रज्जू मार्ग से जोड़ने के लिए संभावनाओं को तलाशा जाए ताकि माता बाला सुंदरी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु माता ललिता देवी के दर्शन भी कर सके ।
उन्होने मंदिर न्यास के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए तथा श्रद्धालुओं को लाईनों में क्रमवार माता के दर्शन करवाए जाए और भगदड़ न होने दे जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा पेश न आए । उन्होने कहा कि लंगर में परोसे जाने वाले भोजन की भी प्रतिदिन जांच की जाए ताकि लंगर के भोजन ग्रहण करने से श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव न पड़े और फूड प्वाजनिंग होने की कोई संभावना उत्पन्न न हो ।
उन्होने कहा कि मेले में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि गंदगी के कारण किसी बिमारी के फैलने की संभावना उत्पन्न न हो ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि माहामाया बाला सुंदरी शक्ति पीठ उतरी भारत की सिंद्धपीठों में से एक है और इस पावन स्थल पर हर वर्ष लाखों की तादाद में श्रद्धालु माता के दर्शन और आशिर्वाद पाने के लिए आते हैं । उन्होने कहा कि माता बाला सुंदरी मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है ताकि माता बाला सुंदरी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु नाहन की ऋषि मार्कण्डेय वैली, नाहन की ऐतिहासिक धरोहरों और माता रेणुका झील, माता भंगायणी मंदिर के भी दर्शन कर सके ।
इस अवसर पर एसडीएम नाहन श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक बबीता राणा , तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी सहित न्यास के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।