माहामाया माता बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर मंें आज आश्विन नवरात्र मेला पूजा अर्जना, हवन और झंडा रस्म के साथ आरंभ हुआ। यह जानकारी एसडीएम नाहन एवं सहायक आयुक्त मन्दिर न्यास त्रिलोकपुर श्री विवेक शर्मा ने देते हुए बताया कि मेले के पहले दिन लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने माता की पिण्डी के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि त्रिलोकपुर मन्दिर में पहले नवरात्रे को श्रद्धालुओं द्वारा 12 लाख 49 हजार 945 रूपये नगर राशी, 6 किलो 335 ग्राम चंादी तथा 33 ग्राम 200 मिलीग्राम सोना माता के चरणों में अर्पित किया गया।
उन्होंने बताया कि मेले में कानुन व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा श्रद्वालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है और मेला स्थल को चार सेक्टरों में बांटा गया है जिसके प्रत्येक सेक्टर में एक मेजिस्टेªट और एक पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है। उन्हांेने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग पांच सौ सुरक्षा कर्मियों को मेले के विभिन्न क्षेत्रों मंे तैनात किया गया है।
एसडीएम ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए मेला स्थल के भीड़भाड़ वाले स्थानों मे सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए है। उन्हांेने कहा कि श्रद्धालुओं को कतार में माता के दर्शन की व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की भगदड़ न हो। उन्हांेने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को अनुबंधित किया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त शौचालयों को स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में विभिन्न स्थानों पर कूड़ा दान स्थापित किए गए है। उन्हांेने बताया कि मेले में वाहनों की पार्किग के लिए उचित व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम और हरियाणा रोडवेज की विशेष बसें चलाई गई है।