(जसवीर सिंह हंस) आज बद्रीपुर चोंक पर तिरुपति ग्रुप ने ट्रेफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रेफिक नियमो को लेकर वाहन चालको को जागरूक किया | एक बुकलेट की सहायता से वाहन चालको को ट्रेफिक के नियमो की जानकारी दी गयी व हेलमेट पहनने वाहन चलाने के दोरान मोबाइल इस्तमाल न करने के ,रेड लाइट पर रुकने व सीट बेल्ट इस्तमाल करने ,शराब पीकर वाहन न चलाने आदि नियमो की जानकारी दी गयी | इस अवसर पर तिरुपति ग्रुप की और से गजेंदर तिवारी मोहित व अन्य कर्मचरियों ने ट्रेफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल दयाल आशु अग्रवाल व दीपक व अन्य कर्मचारियों ने सभी वाहन चालको से ट्रेफिक नियमो के पालन का अनुरोध किया |
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने नाहन से योगराज को पांवटा साहिब में यातायात प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी व एचसी पंकज चंदेल , एचसी राकेश और एचसी आशु सहित चार एचसी व तीन एच एच सी को पांवटा साहिब ट्रेफिक में तैनात किया गया था इससे आलावा हेड कांस्टेबल राकेश पंकज चंदेल , दयाल व आशु अग्रवाल ने भी सख्ती से ट्रेफिक रूल तोड़ने वालो पर कारेवाही की है ।सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा था कि आईओ विशेष तौर पर दुर्घटना के कारणों और बढ़ रही दुर्घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसका ये असर हुआ कि ट्रैफिक पुलिस स्टाफ ने ट्रेफिक रूल तोड़ने वालो में कमी आई है |