जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में विभिन्न फार्मा कंपनियों में कार्य कर रहे कर्मचारियों के द्वारा अपने वाहनो के प्रयोग कर कर्फ्यू के नियमों के उल्लंघन किया जा रहा है | जिला प्रशासन के द्वारा इन कंपनियों को साफ तौर पर आदेश दिए गए हैं कि यह कंपनी अपनी बसों में ही कर्मचारियों को बुलाएं तथा बसों को सैनेटाइज टाइम टाइम से करते रहे परंतु इन नियमों की अवहेलना करते हुए सभी कर्मचारी अपने वाहनों से आ रहे हैं तथा प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है | जहा एक और हिमाचल प्रदेश के डी एस पी कानून की उल्घना करने वाले लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कर रहे है वही पैसे वाले लोग सरेआम कानून को ढेंगा दिखा रहे है
वहीं कुछ कंपनियों में सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है तथा कर्मचरियों के द्वारा ग्रुप बना कर खड़ा हुआ जा रहा है जिसमें कंपनी प्रबंधन के द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है | गौरतलब है कि पांवटा साहिब की निजी फार्मा कंपनियां कॉप मेड मैनकाइंड, सन फार्मा,रिलेक्स फार्मा,एवलोन,तथा अन्य कई कंपनियों के द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जहां प्रशासन के द्वारा जो व्यक्ति जरूरी सामान के लिए बाजार आ रहे हैं उनके खिलाफ तो कार्रवाई की जा रही है परंतु जो व्यक्ति निजी फार्मा कंपनियों के द्वारा सरेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
वहीं निजी फार्मा कंपनियों के कुछ वाहनों को कर्फ्यू पास उपलब्ध करवाए गए हैं उनके अलावा सरकारी आदेशों में साफ दर्शाया गया है कि इन निजी कंपनियों के द्वारा अपने वाहनों के द्वारा ही इन कर्मचारियों को घर से कंपनी तक लाया जाए तथा उसके बाद बसों को सेनेटाइज किया जाए तथा उसका रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाए व उसके बाद ड्यूटी खत्म होने पर इन कर्मचारियों को घर तक वापस छोड़ा जाए परंतु सरेआम इन निजी कंपनियों के द्वारा कानून के आदेशों की अवहेलना की जा रही है अब देखना यह है कि प्रशासन के द्वारा निजी कंपनियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है या मामला गोलमाल किया जाता है।
वही जब इस बारे में एडीसी सिरमौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कंपनियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि उनके कर्मचारी निजी वाहन का प्रयोग ना करें और कंपनी के द्वारा ही इन लोगों को ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध करवाई जाए उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री विभाग के अधिकारी को यह मामला सौंपेंगे तथा इस मामले में उचित जांच की जाएगी । वही पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर भी इन निजी कंपनी के कर्मचारियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है तथा सोशल डिस्टेंस नहीं दिख रहा है | वही एस एच ओ संजय शर्मा का कहना है कि कल से ऐसे लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा आज हुई मीटिंग में सभी कम्पनी को चेतावनी दे डी गयी है | वही तिरुपति कंपनी की ओर से दीपक गोयल का कहना है कि निजी वाहन लाने वाले सभी कर्मचारियों को नोटिस दे दिया गया है