आज 72वा स्वतन्त्रता दिवस तिरूपति ग्रुपज ऑफ़ इन्डस्ट्रीज ने बड़े धूमधाम से कम्पनी के प्रांगण में मनाया।इस अवसर पर कम्पनी की ओर से समारोह का आयोजन किया गया था। मौक़े पर मौजूद कम्पनी एच आर गजेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि कम्पनी प्रत्येक वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।कम्पनी ने कम्पनी के कर्मचारियों के लिये कई तरह की इवेन्टस का आयोजन किया था।समारोह के मुख्यतिथि ज्ञान चन्द गोयल व ओंकार सिंह ने धव्जारोहन करके विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर कम्पनी ग्रुप के समस्त डायेरेक्टर्स अशोक गोयल,अरूण गोयल,दीपक गोयल,अनुभव गोयल व सुनिल कन्नोजिया ने समाज को सन्देश देते हुये कहाँ कि समाज में फैल रहें नशे को रोका जाये।उन्होंने कहाँ कि हमें आज़ादी मिले 72 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन हमारा भविष्य आज नशे की वजह से सुरक्षित नहीं हैं। अत: हम सब मिल कर इस नशे की कुरीति को जड़ से मिटा दे,ताकि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित रहें।उन्होंने साथ ही वन सम्पदा को बचाने का व पेड़ लगाने का सन्देश दिया।इसके अतिरिक्त अपने सन्देश में उन्होंने कहाँ कि नशे से दूर रहने के साथ साथ फ़िट रहने पर बल दिया। इस अवसर पर कम्पनी के कर्मचारियों की कब्बडी प्रतियोगिता,रस्सा कस्सी,नाटीव गिद्दा आयोजित की गई।