(जसवीर सिंह हंस ) देश की जानी मानी फर्म तिरूपति मेडीकेयर जिसके मालिक अशोक गोयल है के प्रबन्धको के खिलाफ जाति सूचक शब्द कह कर अपमानित करने का पांवटा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है । जल्द ही गिरफ्तारियां होने की भी सम्भवना है ।
गौरतलब है कि पांवटा साहिब में तिरूपति मेडीकेयर एक जानी मानी दवा निर्माता कम्पनी है जिसके प्रबन्धकों जिसमें राजीव महाजन व एचआर विभाग के रविन्द्र चौहान के खिलाफ पुलिस को लिखित षिकायत मिली है जिसमें षिकायतकर्ता जगदीष चन्द्र निवासी बिगरौली चोपाल शिमला ने आरोप लगाया है कि गत दिनों जब वह वह दोपहर का खाना खा रहा था तो उस समय राजीव महाजन व एच आर विभाग के रविन्द्र चौहान ने जाति सूचक शब्द कहकर सम्बेाधित किया और जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। यह भी बताते चले कि इस मामले डीएसपी रेंक के ही अफसर कार्यवाही करते है और जांच करते है ।
यह भी काबिलेजिक्र है कि पता नही कितने लोगो के साथ इस प्रकार व्यवहार तिरूपति मेडीकेयर में होता होगा किन्तु दो जून की रोटी के लिये पैसा कमाने निकले गरीब व मजलूमो के साथ इस प्रकार के व्यवहार की सारे शहर में कडी निन्दा हो रही है। अब लोग तिरूपति प्रबन्धन को शक की निगाह से देखने लगे है। मामला सामने में आने के बाद मीडिया को सैकडेा फोन आ रहे है और मामले को आम जनता के सामने लाने की लोग मीडिया से गुहार लगा रहे है।
गोरतलब है कि पांवटा साहिब में मजदूरो का फेक्टरियो में लगातार शोषण हो रहा है वही श्रम विभाग मूकदर्शक बना हुआ है पांवटा साहिब तिरुपती मैडिकेयर कम्पनी के प्रबन्धको दवारा एक दलित व्यक्ति का शोषण सामने आने पर अब ये देखना होगा कि एक गरीब मजदुर को न्याय मिल सकेगा या कम्पनी के प्रबन्धक पैसे के जोर पर स्थानीय स्तर पर लीपापोती करवा लेंगे मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा है कि इस प्रकार की षिकायत मिली है तुरन्त ही मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है जाँच के बाद जल्द ही गिरफ्तारियां की जायेगी।