GOOD JOB : सिरमौर पुलिस ने लाखों की ज्वैलरी व नकदी की चोरी के ( मुख्य ) तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

(जसवीर सिंघ हंस) गत बुधवार को दिन दिहाड़े नाहन के व्यपारी अरविंद जैन घर पर शातिरों ने दिनदहाड़े लाखों की ज्वैलरी के साथ साथ 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ करने के इस मामले में इस टीम ने आज तीसरे आरोपी को शिमला जिले के रामपुर बुशहर के सराहन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | इस मामले में चोरी में शामिल दो आरोपी व चोरी  का समान खरीदने के आरोप में एक सुनार को पुलिस पहले  ही गिरफ्तार कर चुकी है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी का तीसरा आरोपी आर्यन उर्फ़ अजय ही है जो बाकि दो आरोपियों के  साथ स्कूटी पर बैठकर आया था | आर्यन उर्फ़ अजय ही घर की खिड़की का शीशा तोड़कर घर के  अन्दर दाखिल हुआ था व अलमारी में रखी सारी ज्वैलरी चोरी की थी | घर में घुसने के  दोरान खिड़की के टूटे शीशे से इसका हाथ भी कट गया था | इन्होने शिमला के  रामपुर में लगभग 4 महीने पहले की गयी करीब 5   से 6  लाख की चोरी को भी कबुल लिया है | सिरमौर के एसपी रोहित मालपानी ने तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था इस टीम में डी एस पी कमल किशोर साईंबर सेल से  अमरेंदर सिंह , सुरेंदर , व प्रदीप  वालिया  प्रदीप कुमार शामिल थे | इस केस को हल करना पुलिस के लिए  बड़ी सफलता मानी  जा रही है

You may also likePosts

गोरतलब है कि  नाहन व कालाअंब में सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे।मोबाइल लोकेशन व अन्य डिटेल्स इस मामले पुलिस के लिए मददगार बनी |  इसके बाद एक के बाद एक कड़ी जोड़कर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। इस मामले मे हरियाणा के बिलासपूर निवासी कपिल गर्ग व साहिल तथा हरियाणा के यमुनानगर निवासी विरेन्द्र ( सुनार ) को गिरफ्तार कर लिया था  ।

आरोपी हरियाणा के यमुनानगर निवासी विरेन्द्र ( सुनार ) ने सोने को पिघला दिया था । पुलिस  द्वारा आरोपियों के पास से सोना व नकदी बरामाद कर ली गई थी  | मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके है | व यमुनानगर निवासी विरेन्द्र ( सुनार ) चोरी का सामान ब्लेक में काफी कम दामो में खरीदकर उसको   पिघलाकर ऊँचे दामो  पर बेच देता था |अभी ये आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे है | एसपी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एक अन्य फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर  लिया है ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!