Khabron wala
नाहन 08 अक्तूबर- उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में तंबाकू मुक्त युवा अभियान – 3.0 जोकि 9 अक्तूबर से 8 दिसंबर 2025 तक सिरमौर जिला के शिक्षण संस्थानों में मनाया जाएगा ताकि जिला को तंबाकू मुक्त बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर को विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की जागरूकता रैली के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय नाहन से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा ताकि लोगों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के उपनिदेशकों को निर्देश दिए की स्कूलों में प्रातः कालीन सभाओं में बच्चों को नशा न करने के बारे में शपथ दिलाई जाए और उन्हें नशे के प्रति जागरूक किया जाए इसके अतिरिक्त उन्होंने अभियान के दौरान स्कूलों में निबंध लेखन, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्विज तथा भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना किया जाए तथा पंचायत में नुक्कड़ नाटक तथा बैठकों का आयोजन किया जाए। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी कार्यालय में तंबाकू सेवन न करने के साइन बोर्ड लगाने की निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस 60 दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक कर प्रत्येक गांव को तंबाकू मुक्त बनाना है। इस अवसर पर समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, सिरमौर स्थित नाहन01702-225024