Khabron wala
पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत मोक्षिका पुत्री श्री प्रदीप पुंडीर निवासी पागर,डाकघर व पटवार वृत राजपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश वउम्र 1 साल 3 महीने घर के पास पशुओं के पानी पीने के लिए बनी टंकी में गिरकर डूब गई ।
जानकारी के मुताबिक परिजन उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया है।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया ,ओर घर में चीख पुकार मच गई ।









