सुरेश कुमार ग्राम पंचायत नवादा पूर्व उप प्रधान ने शिकायत दर्ज करवाई की यह व उप प्रधान मोहित सैणी अपनी बाइक पर अपने गांव नवादा से मानपुर देवड़ा की तरफ जा रहे थे, तो समय करीब 4.00 बजे शाम जब यह नवादा पुलीया के पास पहुंचे तो एक ट्रैक्टर जो मानपुर देवडा की तरफ से बडी तेज रफ्तारी में नवादा की तरफ आ रहा था।
ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए ट्रैक्टर को सडक के नीचे बाई तरफ फैंक दिया तथा ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर में दो व्यक्ति सवार थे, ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर के गिरते हुऐ खेत में छंलाग मार दी व साथ में बैठा व्यक्ति ट्रेक्टर नीचे दब गया। ट्रैक्टर गिरने पर ट्राली रोड में व ट्रैक्टर खेत में चला गया जो ढंगे पर फंस गया था। ट्रैक्टर के उपर कोई नम्बर प्लेट न थी। परन्तु इसे मालुम पडा कि ट्रैक्टर का न0 HP17G-1741 है। जिसका मालिक अशोक है। ट्रैक्टर चालक का नाम अनित कुमार निवासी मानपुर देवडा है। जिसे यह अच्छी तरफ से जानता है तथा ट्रैक्टर पर सवार व ट्रेक्टर के नीचे दबे व्यक्ति का नाम सचिन निवासी नवादा है। जिसे इन दोनो ने ट्रेक्टर के नीचे से निकालकर सरकारी अस्पताल ईलाज हेतु ले गये। डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित किया।
सूचना मिलने के बाद रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा जांच में जुट गए यह हादसा ट्रेक्टर उपरोक्त के चालक अनिल द्वारा उपरोक्त ट्रेक्टर को तेज रफ्तारी, गफ्लत व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। जिस पर पुरूवाला पुलिस स्टेशन में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया कानूनी कार्रवाई रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष के हेड कांस्टेबल बाबु राम द्वारा अमल में लाई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने करते हुए बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है