देर शाम को पांवटा पुलिस थाना के तहत आने वाले ग्राम पंचायत कठवार के गुईनल में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। गुईनल निवासी रमेश चंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार शाम को जब यह गुईनल सडक़ के साथ लगती घासनी में घास काट रहा था, तो उसी समय कटवार की तरफ से एक सोनालिका ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आया।
ट्रैक्टर की टोली में बजरी भरी हुई थी, ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे हर्ष चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी शिल्ली अधोग उम्र 20 साल तथा रतन सिंह पुत्र तुलसी राम निवासी गुईनल 53 वर्षीय बैठे थे। ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से होने के कारण ट्रैक्टर पर नियंत्रण नहीं रखा सका। जिसके कारण ट्रेक्टर ट्रॉली सडक़ से बाईं तरफ ढ़ंाक में गिर गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे हर्ष चौहान व रतन सिंह ट्रोली के नीचे आने से दब गए और ट्रॉली और बजरी उनके ऊपर गिर गई, जिसके चलते दोनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर का नंबर एचपी 17डी-0721 बताया जा रहा है।
पांवटा पुलिस थाना के तहत आने वाली पुलिस चौकी राजबन में विभिन्न धाराओं में दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पावंटा साहिब प्रमोद चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की ला रही है, साथ ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जा रहे हैं।