संदीप कुमार निवासी गांव मेहरुवाला भंगानी पांवटा साहिब आज अपनी पत्नी अपने दो बच्चो सहित अपनी मोटर साईकिल न0 HP17C-0509 से निजी सामान लेने के लिये पावटा साहिब जा रहे थे। जब वह अपनी मोटर साईकिल पर भंगानी मोड व घाटी पर पहुंचा तो दोपहर करीब 01.45 बजे इसकी मोटर साईकिल से आगे एक ट्रैक्टर ट्राली सहित भंगानी की तरफ जा रहा था। तो अचानक एक दम तेजी में ट्रैक्टर पीछे आने लगा व इसकी मोटर साईकिल में ट्राली के पिछले हिस्से से टक्कर मार दी। जिससे यह मोटर साईकिल सहित पहाडी में टक्करा गए तथा मौका पर गिर गये जिससे इसे व इसकी पत्नी व इसकी बेटी निहरिका को चोटे आई परन्तु इसके बेटे को चोटे नही आई ।
मौका पर इसने ट्रैक्टर का न0 HR10H-2651 पढ़ा। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को ईलाज के लिये सरकारी अस्पताल पांवटा साहिब ले आए। जहां पर इमरजेंसी में तैनात ने इसकी पत्नी को चैक करने के बाद मृत घोषित किया यह हादसा ट्रैक्टर चालक तेजपाल की लापरवाही से अपने ट्रैक्टर को चलाने व एकदम पीछे लाने के कारण हुआ है। वही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है