पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं तेज रफ्तार ट्रैक्टर के कारण कई सड़क हादसे हो चुके हैं आज भी एक कबाड़ी के ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मारने के कारण एक स्कूटर सवार की मौत हो गई बताया जा रहा है कि कबाड़ियों के अवैध ट्रैक्टर सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ते हैं वही बताया जा रहा है कि इन पर लगाम लगाने की बजाय इनसे हर महीने की एंट्री वसूली की जा रही है वही लगातार सड़क हादसे होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं
आज पांवटा साहिब के गोंदपुर में सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ओर स्कूटर की टक्कर के बाद स्कूटर चालक कमलजीत सिंह मौके पर ही मौत हो गई है ।पुलिस जानकारी के अनुसार बलविन्द्र सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गाँव गोंदपुर,डाकघर निहालगढ़,तहसील पाँवटा-साहिब,जिला सिरमौर,ने पुलिस को ब्यान दर्ज करवाए कि वीरवार को यह अपनी थार कार में अपने घर गोंदपुर से पाँवटा-साहिब आ रहा तथा इसके आगे इसका छोटा भाई कमलजीत सिंह अपने स्कुटर नम्बर एचपी 17ए -0794 पर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था तो समय करीब 11:15 बजे दिन यह गोंदपुर ट्रक युनियन से थोड़ा आगे पहुँचा तो पांवटा साहिब की तरफ से एक ट्रैक्टर लाल रंग का आया जिस पर गत्ता लदा हुआ था जिसने सामने से आकर इसके भाई के स्कुटर को टक्कर मार दी जिसकी टक्कर लगने से इसका भाई कमल जीत सिंह स्कुटर सहित सड़क के दाहिनी तरफ गिर गया,ट्रैक्टर चालक टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर सहित मौका से भाग गया।
उसके बाद इसने अपनी गाड़ी रोककर अपने भाई को सड़क से उठाया।इसके भाई के मुहँ तथा छाती पर चोट आई थी तथा उसी समय इसका बेटा परविन्द्र सिंह भी मौका पर पहुँच गया वह कमलजीत सिंह को अपनी थार गाड़ी में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाये। जहाँ मौजूद डॉ ने जांच के बाद कमलजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया।यह हादसा ट्रैक्टर चालक के तेज गती से ट्रैक्टर चलाने के कारण गलत दिशा में आकर टक्कर मारने के कारण हुआ है। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है चालक मौके से फरार है। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि कि है।