गलत पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग , विदाउट हेलमेट ड्राइविंग के समय मोबाइल यूज करने पर , रेड लाइट जंप करने तथा गलत तरीके से वाहन चलाने वाले अब सतर्क हो जाएं क्योंकि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने पुलिस को खास निर्देश दिए हैं कि ऐसी लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
सिरमौर पुलिस कल से इसी को लेकर एक खास मुहिम चलाएगी जिसके तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा
वही दूसरे चरण में 6 सितंबर से ऐसे लोगों को चेतावनी दी जाएगी.
वहीं तीसरा सप्ताह 13 सितंबर से शुरू होगा जिसमें ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी सिरमौर जिला में सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह खास मुहिम चलाई जाएगी तथा ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए खास कार्रवाई की जाएगी जिले के सभी उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी स्वयं इस सारे मुहिम को खुद चलाएंगे तथा सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक राज्य कृष्ण शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि वह कुछ सड़कों पर उतर कर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में निजी तौर पर कार्रवाई करेंगे इस विषय में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि सभी डीएसपी एसएचओ को आदेश दिए गए हैं कि वे स्वयं सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर कार्रवाई करेंगे