भयानक हादसा: पंजाब रोडवेज की बस और कार में हुई भीषण टक्कर, हिमाचल के 4 लोगों की मौ*त

Khabron wala 

पंजाब के होशियारपुर में आज सुबह घनी धुंध के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। होशियारपुर-दसूहा रोड पर कार और पनबस (पंजाब रोडवेज) की बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। हिमाचल प्रदेश नंबर की कार (HP 72B-6869) होशियारपुर में लिंक रोड से मेन रोड पर चढ़ रही थी। उसी समय दसूहा की तरफ से आ रही पनबस ने धुंध के बीच कार को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद बस कार को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इसके बाद अनियंत्रित बस सड़क किनारे बनी झुग्गियों पर जा चढ़ी। गनीमत रही कि उस वक्त झुग्गियों में कोई नहीं था, जिससे वहां कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

You may also likePosts

शुरूआती जांच में सामने आया है कि कार सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले थे। वे अपने भतीजे अमृत डडवाल पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी गांव चलेट को दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों में एक व्यक्ति आर्मी से रिटायर्ड था, जो कार चला रहा था, जबकि अन्य तीन खेतीबाड़ी करते थे। मौके पर पहुंचे एक परिजन (गांव चलेट, जिला ऊना) ने बताया कि मरने वाले चारों उनके भाई थे, जिनकी पहचान सुखविंदर सिंह (45) पुत्र हरनाम सिंह, सुशील कुमार (46) पुत्र देसराज, बृज कुमार (38) पुत्र महेंद्र कुमार, अरुण कुमार (45) पुत्र गुरपाल सिंह के रूप में की गई है।

हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना हरियाणा के एसएचओ किरन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए होशियारपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है और घायल अमृत डडवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!