राज्य सरकार ने बीती रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने के साथ अब पुलिस महकमे में बदलाव किया है। स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एडीजीपी को डीजी (होमगार्ड) बदला गया है। लॉ एंड ऑर्डर के एडजीपी अतुल वर्मा को इसी पद पर स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो तबदील किया गया है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद छुट्टी पर चल रहे अनुराग गर्ग को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है। छुट्टी से लौटने के बाद अपना पद संभालेंगे। अशोक तिवारी को एडीजीपी सीआईडी बदला गया है। मंडी के एसपी अशोक कुमार का तबादला एसपी बिलासपुर किया गया है। पांचवी आईआरबी बटालियन में कमांडेंट के पद पर तैनात रानी बिन्दू सचदेवा को चंबा में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
किन्नौर के एसपी गुरदेव चंद शर्मा को एसपी मंडी के पद पर ट्रांसफर किया गया है। पोस्टिंग की इंतजार कर रही आईपीएस सौम्या सांबशिवन को पीटीसी डरोह में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है। बद्दी के एसपी राहुल नाथ को पांचवी आईआरबी बटालियन में कमांडेंट लगाया गया है। पुलिस मुख्यालय में एआईजी के पद पर तैनात शुभ्रा तिवारी को एसपी एनसीबी व सीआईडी शिमला में तैनाती दी गई है।
बिलासपुर की एसपी अंजुम आरा को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह का कमांडेंट बनाया गया है। लाहौल-स्पीति के एसपी गौरव सिंह का तबादला एसपी बद्दी किया गया है। शिमला की एएसपी साक्षी वर्मा को किन्नौर में एसपी के पद पर नियुक्ति दी गई है। एचपीएस राजेश धर्माणी को एसपी एनसीबी व सीआईडी के पद से एसपी लाहौल-स्पीति ट्रांसफर किया गया है।