गत दिवस सिंहपुरा चौकी के अंतर्गत आने वाले खोदरी माजरी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर बाइक पर जा रहे तीन युवकों को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक एचपी 17f 4490 पर तीन लोग जा रहे थे खोदरी माजरी के नजदीक गोजर में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें मोहित पुत्र मेहताब निवासी गोजर उम्र 19 वर्ष की मौत हो गई जबकि नितिन पुत्र सेनी राम उम्र 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है वही कार चालक एक्सीडेंट करने के बाद मौके से फरार हो गया
वहीं पुलिस ने कार एचपी 17 f 3081 को चिन्हित कर लिया है तथा आरोपी कार चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा