(जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल सीआईए ने अवैध वन कटान में आरा मशीन संचालक को जाट दिनों नाहन से गिरफ्तार कर लिया। आरा मशीन संचालक वन माफियाओं के साथ मिलकर खैर के पेड़ों को काटने व बेचने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसमें पांवटा साहिब वन माफिया सतपाल सिंह उफ़ सत्ता को गिरफतार किया गया था व सतपाल सिंह उफ़ सत्ता ने पुलिस को बताया था कि चोरी की खेर की लकड़ी उसने हैप्पी से ही खरीदी थी |
उसके बयान के आधार पर ही हैप्पी सपुत्र मोहन सिंह निवासी छिपुर के खिलाफ आई पी सी की धारा 465 , 379 व वन अधिनियम की धारा 41 ,42 के तहत मामला दर्ज किया गया था | सतपाल सिंह उफ़ सत्ता ने पुलिस को बताया था कि चोरी की खेर की लकड़ी उसने हैप्पी से ही खरीदी थी | हैप्पी ने सिरमौर की जिला सत्र न्यायलय में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जिसके न्यायलय ने ख़ारिज कर दिया इसके बाद सीआईए टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है न्यायलय ने आरोपी को 21 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है | गोरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान के प्रयासों से ही इतना बड़ा मामला पुलिस सुलझा सकी है व आरोपी पुलिस के हाथे चढ़ सके है |