( जसवीर सिंह हंस ) मोदी सरकार के चार साल बेमिसाल युवा कार्यक्रम के तहत आज शिलाई युवा मोर्चा ने जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा की व मंड्ल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में टिंम्बी से शिलाई तक 15 किo मीo बाइक रैली निकाली। शिलाई भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभा राम जी चौहान युवाओ के साथ रैली में साथ मोजूद थे इस रेली में ट्रैफिक नियमों का जुलूस निकला गया |
इस मोटरसाइकिल रैली में भाजपाईयों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर पहाड़ी क्षेत्र में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल दौड़ाई गई। इतना ही नहीं इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग करते भी दिखाई दिए व कुछ युवा ड्राइविंग के दोरान मोबाइल प्रयोग भी करते देखे गये । व बाइक से पटाके बजाने की भी खबरे है | पूरी सड़क को घेरकर चले हुए इन छुटभैया नेताओ को ट्रैफिक नियमों की कोई परवाह नहीं थी |
अपनी सरकार के सफल कार्यकाल की धौंस – गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा कुछ दिन पहले ही ट्रैफिक नियमों में बदलाव किये गये है परंतु मानो यह सब नियम केवल आम आदमी पर ही लागू होते हैं। प्रदेश व केंद्र में अपनी सरकार होने के चलते पुलिस व प्रशासन भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं के समक्ष बेबस नजर आया।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है की प्रत्येक दिन आम जनता को रोककर हेलमेट व ट्रिपल राईडिंग के लिए चालान करती ट्रैफिक पुलिस उस वक्त कहां गायब हो जाती है जब भाजपा के छुटभैये नेता सरेआम खुली सड़कों पर इन नियमों को तोड़ते नजर आते हैं। ऐस में जनता का यह सवाल लाजमी ही है कि क्या केंद्र सरकार द्वारा अपने नेताओं को नियमों की धज्जियां उड़ाने की सरेआम छूट दी गई है? या फिर किसी राजनीतिक दबाव के चलते अफसरशाही इन नेताओं के आगे बेबस है |