पांवटा साहिब-नाहन नेशनल हाईवे पर पुरुवाला के पास दर्दनाक हादसा पेश आया है जहाँ कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में अढ़ाई वर्षीय मयंक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अंजू स्कूटी पर सवार होकर मयंक और निहारिका के साथ माजरा से पांवटा साहिब की तरफ आ रही थी।
लेकिन तभी पुरुवाला के समीप पहुंचते ही पांवटा साहिब की तरफ से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों स्कूटी से उछल कर नीचे सड़क पर गिर गए।हादसे के बाद तीनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अन्य दो घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।