त्रिलोकपुर से सराहां चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का समय बदलने को लेकर बस के यात्रियों में भारी रोष है। जिसके विरोध में वीरवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन सौप कर बस का समय पहले की तरह 7:15 सायं पर चलाने की मांग उपायुक्त से की है। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से यह बस सायं 7:15 बजे नाहन से सराहां के लिए चलती है। जिसे कि पिछले 2 सप्ताह से अड्डा प्रभारी ने अपनी मर्जी से 7:30 बजे सायं कर दिया है।
जिसके चलते इस बस के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि कुछ यात्रियों को सराहां से टिक्कर, बटोल व सैर भराल तक सराहां बस स्टैड से रात्री को पैदल जाना होता है। जिसके चलते रात्री को यात्रियों को अब बहुत देरी हो रही है।
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वह कालाअंब की विभिन्न कंपनियों में नौकरी करते हैं। इस बस में सफर करने वाले अधिकतर मजदूर है। यह बस सुबह 6:15 बजे सराहां से नाहन-त्रिलोकपुर के लिए चलती है। जो 9:00 कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र से होते हुये त्रिलोकपुर पहुंचा देती है। एचआरटीसी बस अड्डा प्रभारी ने अपनी मर्जी से बस का समय तो बदल दिया है। जिसे पहले की तरह ही किया जाये। अड्डा प्रभारी ने यलो व ग्रीन कार्ड भी बंद करवा दिये है। प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन विभाग व एचआरटीसी निदेशक से यलो व ग्रीन कार्ड 7: 00 बजे के बाद पहले की तरह सायं 7:30 बजे तक चलने की छूट की मांग भी की।
ताकि उन्हें पहले की तरह इस योजना का लाभ मिले। उपायुक्त ने श्रमिकों की मांगों को सुनते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने इस ज्ञापन की एक प्रतिलिपि परिवहन महानिदेशक शिमला को भी भेजी है। इस प्रतिनिधिमंडल में रमेश ठाकुर, राजकुमार, बीलजीत सिंह, रघुवीर सिंह, राजेश कुमार, संजीव, रमेश, ओम सिंह, वीरेंद्र सिंह राजकुमार, रोशन ठाकुर, नरेश कुमार, दीपक, सुरेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।