पांवटा साहिब तहसील कार्यालय में तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने अपना पदभार संभाल लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषभ शर्मा इससे पहले शिमला जिला के ठियोग में तहसीलदार के पद पर तैनात थे। वहां से ऋषभ शर्मा का तबादला पांवटा साहिब के लिए हुआ। इससे पहले ऋषभ शर्मा नेरवा व नालागढ़ में भी तहसीलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है। शुक्रवार को ऋषभ शर्मा ने पांवटा साहिब में तहसीलदार पद पर कार्यभार संभाल लिया है। कृष्णा स्टोन क्रेशर के मालिक और समाजसेवी विशाल कपूर ने उनका फूल देकर स्वागत किया इस अवसर पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा
पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब में विकास कार्य को प्राथमिकता दी जायेगी साथ ही कहा कि सभी तरह के कार्य को समय पर निपटारा किया जायेगा और गरीब लोगों को काम में प्राथमिकता दी जायेगी।
ऋषभ शर्मा के पिता रामेश्वर शर्मा स्तोन पंचायत के पूर्व प्रधान तथा समाज सेवी हैं तथा माता सुमन शर्मा तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर है उनकी बहन वैशाली शर्मा सहकारी सभा में ऑडिट इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं उनकी पत्नी शीतल शर्मा पंजाब यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में पीएचडी कर रही है