Khabron wala
आज सुबह नाहन के अंतर्गत सुबह लगभग 8 बने सुबह एक ट्रक न0 HP 08A 7056 जो पावटा से नाहन की तरफ आ रहा था। जो कि कटरासन मन्दिर बंनकला के पास अनियन्त्रित हो सडक पर ही पलट गया। जिसमे व्यक्ति कुन्दन पुत्र रोशन लाल गॉव गतोड़ी डा0 रुसला नेरवा जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई। व राकेश पुत्र जगत राम गाव भावी रुसला नेरवा जिला शिमला को चोटें आई है। जिसे नाहन हस्पताल ले जाया गया है।
वहीं घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है वहीं मृतक केशव को सब ग्रह में रखवा दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद सबको परिजनों को सौंप दिया जाएगा पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है