Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में सेब का सीजन शुरू होते ही जिला सिरमौर को सोलन और शिमला से जोड़ने वाले सनौरा-नेरीपुल छैला सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण एक तो तंग सड़क, दूसरा शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र को जाने वाले सभी बड़े ट्रैकों, ट्रालो व डंपरों को इस मार्ग से जाने के आदेश शिमला पुलिस द्वारा दिए गए हैं।
शनिवार सुबह भी शैलेच कैंची के पास सोलन से चौपाल खाली गत्ते की पेटियां ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते करीब 4 घंटे तक जाम लगा रहा। वहीं शुक्रवार को शिलाबाग के समीप भूस्खलन होने से 3 घंटे रोड बंद रहा।
वहीं रविवार को नेरीपुल के समीप ट्रक गहरी खाई में गिरने से कई घंटे तक रोड बाधित रहा। ट्रक खाई में गिरने के बाद अन्य चालकों व लोगों ने खाई से दोनों घायलों को पझोता पुलिस टीम व स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
उसके बाद एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को शिमला जिला के ठियोग सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस चौकी पझोता से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी 30सीटी 1314 ट्रक नंबर सोलन से शिमला जिला की पराला सेब मंडी से सेब लोड करने जा रहा था कि इसी दौरान ट्रक नेरीपुल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का नाम-पता अभी पता नहीं चल पाया है।
लंबे समय से बदहाल है यह मार्ग
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग लंबे समय से बदहाल अवस्था में है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, कमजोर सुरक्षा दीवारें और ढीली ढलानें इसे बेहद खतरनाक बनाते हैं। हादसे के बाद से ही क्षेत्र में जबरदस्त ट्रैफिक जाम लगा रहा। उधर, पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी राजविंदर सिंह ने बताया कि ट्रक दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।