पांवटा साहिब : टूटी सड़कों पर मिट्टी भरकर किया गया पैच वर्क , काश मुख्यमंत्री हर महीने शहर में पधारे

सड़के साफ़ सुथरी , हर चोक पर नया पेंट , सफाई चकाचक , लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में नया पेंट जी हां ये विदेश नहीं हमारे शहर की ही तस्वीर है | सालो से लटके पड़े काम भी कुछ  दिनों में हो गये  राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से लेकर बिजली बोर्ड ,नगरपालिका परिषद् ,जल एवम सिचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग जाग गये है व  पुरे जोश से डट गये  है ये बदलाव कोई आम नहीं है बल्कि इसके पीछे का सच यही है की हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दोरा  है व ये वैसे भी चुनावी साल है | इसलिए अधिकारी इतनी भाग दोड़ कर रहे है  कि कही रगड़े न जाये | कहावत है न डंडे के आगे के तो भुत भी नाचता है |

कुछ दिन पहले तक हर चोंक के आस पास गंदगी के ढेर दिखते थे | सारे चोंक बदहाल स्थिति में थे व न कही पेंट हुआ था | वही लोक निर्माण  विश्राम गृह का तो बुरा हाल था चारो तरफ जहा गंदगी फैली हुई थी व सारे खम्बे बीच सड़क के खड़े थे वे भी हट गये व नये खम्बे लग गये | बाता  पुल के चोंक का भी बुरा हाल था वहा भी अब कुछ परिवर्तन दिख रहा है | शायद ये सब नाकामी छुपाने का जरिया है |

किसी के सुख दुःख में न जाने व किसी से वादा करके न निभाने वाले व किसी का काम न करने वाले  मंत्री अब लोगो की भीड़ इकठी करने के लिए लोगो को खुद फ़ोन कर रहे है क्युकि अब कुछ खास लोग व भीड़ जुटाकर लाने वाले नारे लगाने वाले तो उनको छोड़कर जा चुके है व कुछ एक लोग जो साथ घूम रहे है वो भी जाने की तेयारी में है बस चुनाव की घोषणा हो जाये एक बार क्यूंकि तब तक मंत्री जी से सरकारी व निजी ठेके लेने है व अपनी निजी काम भी करवाने है   |  टिकट की दावेदरी करने के लिए भीड़ तो दिखानी पड़ेगी | वही भाजपा के दुसरे गुट भी अलग खिचड़ी पका रहा है क्युकि भाजपा में टिकट  के करीब दर्जन भर दावेदार है |

वैसे भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विरोधी गुट को आमंत्रित ना करके बिना सहमति से बने मंडल अध्यक्ष ने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है भाजपा में सुखराम विरोधी कोटा मंडल अध्यक्ष को बदलने की मांग कर रहा है जिसको लेकर परसों भी एक मीटिंग आयोजित हुई है जिसमें चर्चा हुई है कि यह गुट अलग से मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय व राज्य आलाकमान को मिलेगा तथा सुखराम की कारगुजारीओं से अवगत कराएगा यही नहीं मंडल अध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है

आज दिन में उत्तराखंड के विकास नगर और शहर पूर्व में चुनावी प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शाम करीब 3 बजे हेलीकाप्टर से तारुवाला से शिमला वापसी की उड़ान  भरेगे |

वही किसान मोर्चा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि कल हमारे मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर द्वारा पोंटा साहिब पहुंचे जहां जहां पर कोविड पैनडैमिक मेें कुछ हजार लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई

पहले तो कल उन्होंने तारूवाला से लेकर बद्रीपुर पर तक सड़क की बदहाली देखी होगी फिर जहां वे रुके थे उसी गेस्ट हाउस के आगे सड़क की बदहाली देखी होगी और उस पर आनन-फानन में लगे पैच भी देखे होंगे उसके बाद आज वे जिस यमुना पुल से जाएंगे उस यमुना पुल की बदहाली भी देखेंगे क्या इसी हिमाचल मॉडल को दिखाकर उत्तराखंड के हरबर्टपुर और सहसपुर में आज वोट मांगेंगे। आमजन और किसान सब लोग भाजपा की हकीकत और जुमलो को जान चुके हैं भाजपा की डबल इंजन की सरकार जमीनी स्तर पर फेल हो चुकी है भाजपा का जाना तय है चाहे आज उत्तराखंड को या बाद में हिमाचल हो

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!