जिला सिरमौर के पांवटा साहिब तथा राजगढ़ में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पांवटा साहिब उपमंडल में एक प्रवासी मजदूर ने जंगल में पेड़ से लटक कर आत्महत्या की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब उपमंडल के पतलियों शिव मंदिर के समीप घुतनपुर के पास जंगल मे पेड़ से लटकी हुई एक व्यक्ति की लाश शनिवार को बरामद हुई है। व्यक्ति की पहचान सुरजीत पुत्र हेमकरण गाँव सिरदापुर पोस्ट ऑफिस रामपुर कोठी तहसील गोला जिला लखमीपुर खीरी उत्तर प्रदेश के रूप मे हुई है। सुरजीत पांवटा साहिब के एक उद्योग में कार्यरत था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि उसने जंगल में जाकर आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। इसके साथ ही सुरजीत के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए लाश परिजनों को सौंप दी है।
।वही दूसरे मामले में राजगढ़ उपमंडल के 45 वर्षीय जोगेन्द्र सिंह पुत्र ओमीराम ग्राम ठण्डीधार पंचायत जदरोल टपरोली तहसील राजगढ़, जो वैटनरी विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर पबियाना राजगढ़ में कार्यरत था। कोटली राजगढ़ में अपने रिहायशी मकान में पंखे से गले में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। इसकी पत्नी ने इसे सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा इसे ब्रॉड डेड घोषित किया गया। राजगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। राजगढ़ के डीएसपी वीसी नेगी ने व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की है।