(जसवीर सिंह हंस ) “ दी स्कॉलर्स होम स्कूल “ की प्रिंसिपल अंजू अरोड़ा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएससी द्वारा धोषित जमा दो के परिणामों के तहत दी स्कॉलर्स होम स्कूल की हरलीन कौर ने मेडिकल में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए रितिका सकलानी ने नॉन मेडिकल में 95.8 परसेंट अंक प्राप्त किए विनायक गुप्ता ने कॉमर्स में 94.2 अंक प्राप्त किए अवजोत सिंह ने 91. 2 परसेंट अंक प्राप्त किए हर्षदीप कौर ने 91.6 अंक प्राप्त किए नेहा चौहान ने 91.4 अंक प्राप्त किए वैभव शर्मा ने 90.2 परसेंट सर्वजीत सिंह ने 91.2 परसेंट अंक प्राप्त किए इस प्रकार कुल 8 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए 12 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए 13 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 7 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए |
यह भी उल्लेखनीय है कि स्कॉलर्स होम स्कूल हर वर्ष 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹11000 तथा 92% से 95% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5000 स्कॉलरशिप देता है | 11000 रुपए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हरलीन कौर एवं रितिका तथा 5000 रुपए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में विनायक गुप्ता शामिल है | इस उपलक्ष पर स्कूल निदेशक नरेंद्र पाल सिंह स्कूल निदेशक गुरमीत कौर ने बच्चों के शत प्रतिशत परिणाम की सराहना की तथा इस अवसर पर सभी अध्यापकों के छात्रों को बधाई दी | स्कूल के निदेशक नरेंदरपाल सिंह नारंग , स्कूल की निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने सभी बच्चो को बधाई दी है|