पांवटा साहिब : ` द स्कॉलर्स होम ` स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की धूम

 

आज ` द स्कॉलर्स होम ` स्कूल के प्रांगण में 72वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई | इस अवसर पर प्रधानाचार्या  अंजू अरोड़ा ने  ध्वजारोहण के लिए पीजीटी इंग्लिश, कविता गर्ग को आमंत्रित किया | कक्षा आठवीं की छात्राओं ने परेड  द्वारा देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की |  इस अवसर पर प्रधानाचार्या अंजू अरोड़ा ने अपने विचार व्यक्त किए | कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा चार के विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य द्वारा की |

You may also likePosts

कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने `सारे जहां से अच्छा…….. गीत गाकर सभी को देशभक्ति की भावना से  भर दिया | कक्षा छ: के छात्रों ने हिंदी भाषण द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए तथा `हम बंगाली, हम पंजाबी………` गीत द्वारा भाईचारे का संदेश दिया | कक्षा सातवीं के छात्रों ने अंग्रेजी में अपने विचार व्यक्त किए तथा `कोटी – कोटी कंठों ने गाया…..` गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया | कक्षा आठवीं के छात्रों ने पंजाबी में अपने विचार व्यक्त किए | कक्षा तीसरी के छात्रों ने भी इस अवसर पर देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया तथा कक्षा नौवीं के छात्रों ने `वंदे मातरम……..` गीत गाकर उपस्थित सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी | इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक महोदय नरेंद्र पाल सिंह नारंग तथा स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने सभी को 72वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी | कार्यक्रम के समाप्ति पर लड्डू भी बाँटे गए |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!