पावटा साहिब : द स्कॉलर्स होम स्कूल में वार्षिकोत्सव का समापन

दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के चलते कल 9 नवम्बर को सांस्कृतिक एवम कलात्मक कार्यशालाओं के चलते विद्यार्थियों ने मधुबनी पेंटिंग , हिन्दुस्तानी गायन, कत्थक नृत्य , कुचिपुड़ी नृत्य, भरतनाठ्यम तथा मिट्टी के बर्तन बनाना आदि में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा तल्लीनता से इनकलाओं को सीखने की कोशिश भी की । यह कार्यक्रम सायं साढ़े सात बजे तक चला जिसमें कत्थक नृत्यांगना श्रीमती दिव्या गोस्वामी ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी | आज 10 नवम्बर को भी विद्यार्थियों ने अपनी कार्यशालाओं में वार्षिकोत्सव के लिए अभ्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर के की गई ।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं द्वारा सिखाई गई कलाओं को अभिभाविकों के समक्ष प्रस्तुत किया । तत्पश्चात स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू अरोड़ा ने अभिभावकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुए पिछले दो वर्षों प्रगति रिपोर्ट भी सांझा की । सायं के समय सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक रितेश मिश्रा एवम रजनीश मिश्रा की स्वर-संध्या ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

You may also likePosts

इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया : Decade Awards (Teachers Staff) : श्रुति नेगी ,नीलम सकलानी ,इंदु सकलानी ,निवेदिता सिंह ,ज्ञान तोमर ,रोहित शर्मा ,रजनी शर्मा

Decade Awards (Supports Staff) : दिलशाद मोह्म्मंद,रणजीत सिंह ,निर्मला देवी ,अमरजीत सिंह

Special Recognition Awards ,सपना पुंज रणजीत , अनूप मेनन , रीना शर्मा

कक्षा छठी से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों को उनके बेहतरीन परिणाम के लिए पुरस्कृत भी किया गया तथा स्कूल निदेशक महोदय नरेंदर पाल सिंह नारंग ने अपने विचारों के द्वारा कलाकारों की प्रशंसा करते हुए भारतीय संस्कृति की सराहना की तथा सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर उन अध्यापकों व सहायक कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले दस वर्षों से निरंतर अपनी सेवाएँ दे कर स्कूल की उन्नति में योगदान दिया । स्कूल विधार्थियों ने कार्यक्रम को समाप्त करते हुए एक नृत्य भी प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने अपने विनम्र शब्दों में उपस्थित सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद दिया |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!