शारीरिक प्रशिक्षक (HOD) डॉ कुलदीप कुमार बतान ने बताया कि द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में हिमाचल प्रदेश स्टेट चेस एसोसिएशन के सौजन्य से आज 27 अक्टूबर 2024 को अंडर- 13 स्टेट चेस चैंपियनशिप 2024 (बॉयज एंड गर्ल्स) का समापन हुआ जोकि जिला सिरमौर चेस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गई।पिछले सभी रिकॉर्ड को तोडते हुए इस वर्ष 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया जबकि गत वर्ष यह 123 था।इस शतरंज प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न स्थानों से आए बच्चे बहुत उत्साहित थे तथा बहुत संयम से अपनी खेल कला का प्रदर्शन कर रहे थे ।
इस शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी इस प्रतियोगिता को संचालित करने में शैलजा ठाकुर (टूर्नामेंट डायरेक्टर), राजेंद्र सिंह (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री), रोमित वर्मा (चीफ़ आर्बिटर), आशीष ठाकुर (एच पी एस सी ए ट्रेजर), अमित शर्मा (एग्जीक्यूटिव मेंबर), सुशील गर्ग (अकोमोडेशन), विवेक शर्मा (जिला एडवाइजर), आशीष कुमार (एग्जीक्यूटिव मेंबर), हितेश फांडा (एग्जीक्यूटिव मेंबर) ने अपना भरपूर सहयोग दिया। चेस फैडरेशन के जाइंट सैक्रेटरी उपस्थित थे।
आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रबंधन निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग एवं संजीव ठाकुर जोकि आल इंडिया चेस फैडरेशन के जाइंट सैक्रेटरी उपस्थित थे।उपस्थित मुख्य अतिथि एवं चेस एसोसिएशन के अन्य उपस्थित सभी सदस्यों ने शारीरिक प्रशिक्षक (HOD) कुलदीप कुमार बतान एवं अन्य शारीरिक प्रशिक्षक रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा, अमित कुमार, सुधीर कुमार, एवं भगवत सिंह को इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बहुत आभार व्यक्त किया।