स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तर पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का आयोजन 31 मार्च 2023 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के भुवन चौहान तथा सनवी असती ने भाग लिया।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भुवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भुवन चौहान की इस उपलब्धि पर स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग, अध्यापक गण एवं सभी विद्यार्थियों ने भुवन की इस उपलब्धि पर बधाई दी।