( जसवीर सिंघ हंस ) बीच बाज़ार में एक महिला के गले से चेन स्नेचिंग करने वाले तीन युवा स्मैक के नशे के लिए इस अपराध को अंजाम दे रहे थे। पुलिस पूछताछ में वार्ड नम्बर 9 के शातिर स्मैक बेचने वाले का नाम सामने आया था । जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी । पांवटा साहिब के वार्ड नम्बर 9 में चल रह स्मैक और चरस के धन्धे का एक बार फिर खुलासा हुआ है। गत 25 जनवरी को बीच बाज़ार एक महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग करने वाले तीन युवाओं ने सोने की चेन मैहज स्मैक के एक डोज़ के लिए नशा बेचने वाले को बेच डाली। फिलहाल पुलिस वार्ड नम्बर 9 के स्मैक बेचने वाले अतुल उर्फ तुल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गौर हो की यह शख्स कुछ माह पहले ही नशा बेचने के आरोप में दो वर्ष जेल अपनी माँ के साथ काटकर आया है। और आते ही इस पर एक बार फिर स्मैक बेचने के आरोप सामने आए थे ।
पुलिस द्वारा तीन चेन स्नेचिंग करने वालों को गिरफ्तार किया गया था । जिसमें इस पूरे मामले का खुलासा सामने आया है। स्मैक खरीदने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 9 के अतुल उर्फ तुल्ली को सोने की चेन बेचकर स्मैक खरीद ली उसके बाद वह बाइक पर घूमते रहे बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था |
वहीं इस बारे में एस एच ओ संजय शर्मा ने बताया कि चेन स्नेचिंग के तुरंत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था उससे पूछताछ के आधार पर जाँच में सामने आया कि वार्ड नंबर नौ के एक स्मैक बेचने वाले को चेन बेचकर उससे स्मैक खरीद कर पी ली। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है आरोपी स्मैक बेचने वाला काफी समय से फरार था जिसकी तलाश की जा रही थी आज पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ए एस आई राम लाल ,हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार , हेड कांस्टेबल कृषण कांस्टेबल अनिल महिला कांस्टेबल गुरप्रीत व मिनाक्षी की टीम गठित की गयी थी जिन्होंने आरोपी अतुल उर्फ तुल्ली पुत्र दीप चंद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है |